#MNN@24X7 दरभंगा, दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग दरभंगा में युवोस्ताव उत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) पी.के. मिश्रा (आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर), सागर दास, अखौरी आनंद, नवीन कुमार और प्राचार्य द्वारा किया गया।
  
डीसीई दरभंगा के डॉ. मिश्रा ने बताया कि उद्यमिता और स्टार्टअप के लिए इनोवेशन बहुत जरूरी है।
 
मीडिया कोऑर्डिनेटर असिस्टेंट प्रोफेसर श्री विनायक झा ने बताया कि आज से खेल समेत कई आयोजन शुरू किये गये हैं।
  
स्पोर्ट्स में कुल दो क्रिकेट मैच खेले गए हैं जिसमें द हॉस्टलर्स और सुपर 11 ने मैच जीता है,वॉलीबॉल में कुल दो मैच खेले गए हैं, जिसमें द ट्रेलब्लेजर्स और ड्रेगन्स ने जीत हासिल की है।
  
गर्ल्स बैडमिंटन सिंगल में आराध्या और सौम्या ने बाजी मारी,शतरंज में आरती कुमारी ने बाजी मारी।

उन्होंने कहा कि कल से परिसर में टेबल टेनिस तथा कैरम भी खेला जाएगा,कल प्रातः 11:00 बजे से चित्रकला प्रतियोगिता होगी।
  
जीईसी समस्तीपुर और मधुबनी के छात्र कल से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
   
उन्होंने कहा कि प्रोफेसर अंकित इस कार्यक्रम के समग्र समन्वयक हैं, प्रोफेसर रवि और प्रोफेसर इशान के समन्वय में खेल खेला जा रहा है।
   
उन्होंने कहा कि तकनीकी कार्यक्रम प्रोफेसर प्रफुल्ल और प्रोफेसर विशाल के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा।
 
प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि निश्चित रूप से यह कार्यक्रम महाविद्यालय के वर्तमान विद्यार्थियों के लिए यादगार रहने वाला है।