दरभंगा जिले के सभी 18 प्रखंडों के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर युवकों व युवतियों को किया जाएगा जागरूक।

#MNN@24X7 दरभंगा, जिला मुख्यालय स्थित जीविका कार्यालय से डीपीएम डॉ.ऋचा गार्गी ने जीविका कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  
उन्होंने कहा कि कौशल रथ जिले के सभी 18 प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर सभी युवक-युवतियों को वीडियो फिल्म के जरिए कौशल विकास और रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारियां दी जाएगी। इससे हुनरमंद बनने और रोजगार प्राप्त करने के उद्देश्य से युवाओं में जागरूकता का संचार होगा।
  
बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीविका द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले युवक-युवतियों के कौशल विकास और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
   
इसी उद्देश्य से कौशल रथों का परिचालन सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है।
   
इस अवसर पर जीविका के ज़िला संचार प्रबंधक राजा सागर ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को कौशल विकास के लिए प्रोत्साहित करना और उनके लिए रोजगार के अवसर सृजित करना है।

वहीं,रोजगार प्रबंधक राहुल कुमार बिल्टू ने कहा कि जीविका कौशल रथ के माध्यम से युवाओं को रिटेल सेल्स,केबिन क्रू, इलेक्ट्रिकल,कारपेंटर और प्लम्बिंग जैसे तकनीकी कार्यों के बारे में जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया जाना है।
   
इस अवसर पर जीविका के प्रबंधक नरेश कुमार,रश्मि कुमारी,ब्रजकिशोर गुप्ता, रिंकू सिंह सहित जीविका के अन्य कर्मी उपस्थित थे।