#MNN@24X7 दरभंगा, नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा मृणाल कुमार चौधरी द्वारा बताया गया कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के तत्वावधान में माध्यम 28 दिसम्बर 2023 को अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सभागार में बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार एवं स्वरोजगार संबंधित जानकारी देने हेतु व्यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि उक्त मार्गदर्शन कार्यक्रम में साक्षर तकनीकी एवं गैर तकनीकी शैक्षणिक योग्यता रखने वाले कोई भी बेरोजगार युवक-युवतियाँ भाग ले सकते हैं तथा मार्गदर्शन प्राप्त कर लाभान्वित हो सकते हैं।