रामायण सर्किट से जुड़े ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस को लाने के लिए उपहार स्वरूप मिथिला पेंटिंग के साथ रवाना हुई स्पेशल ट्रेन।
#MNN@24X7 दरभंगा, मिथिला को अयोध्या से जोड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसम्बर को अयोध्या से अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखलायेंगे। जिसको लेकर मां सीता की धरती मिथिला से इस ट्रेन को लाने के लिए समस्तीपुर रेल मंडल ने एक स्पेशल ट्रेन को रवाना किया है।जो माँ सीता की जन्मभूमि मिथिला के दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सोल, नरकटियागंज से विभिन्न स्टेशन होते तथा उस क्षेत्र के सियाराम के भक्त को संग्रहित कर अयोध्या पहुंचकर 30 दिसम्बर को अयोध्या से अमृत भारत एक्सप्रेस को लेकर मिथिला वापस लौटेगी।
दरअसल, इस ट्रेन में माँ जानकी की धरती मिथिला के अलावे पड़ोसी देश नेपाल के जनकपुर मन्दिर के 17 लोगो की टीम के साथ, मिथिला पेंटिंग के दरभंगा के राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त महिला पुरुषो की 42 सदस्यीय टीम अपने साथ राम के बनवास से घर लौटने, दीपावली मनाने की प्राकृतिक रंगों से बनी तस्वीरों को अपने साथ लेकर जा रही है। ताकि मिथिला पेंटिंग को रामलला के मंदिर में लगाया जा सके। मिथिला से चली स्पेशल ट्रेन में 11 कोच लगी है। जिसमे तकरीबन 400 महिला पुरूष शामिल है। जो सियाराम के भक्ति में लीन होकर रामलल्ला के गीत गाती जा रहीं हैं। जिससे पूरा ट्रेन भक्तिमय माहौल में बदल गया है।
वही पुरुषोत्तम राम के लिए भेंट स्वरूप मिथिला पेंटिंग ले जा रहे हैं निशा झा ने कहा कि मिथिला का मतलब राम जी का ससुराल हुआ। हम लोग जनकपुर यानी मिथिला से हैं। तो मां जानकी के मायके से हुए। उस नाते हमलोग मां, बहन, चाची सभी कुछ हमलोग है। इस नाते हम लोग श्रीराम जी के साली, सरहोज तो कोई सास और ससुर हुए। तो हम लोग अयोध्या जा रहे हैं राम लाल के दरबार में मिलने के लिए। वहीं उन्होंने बताया कि हम अपने कलाकार भाइयों में बहनों के तरफ से देश के प्रधानमंत्री और रेल विभाग को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हम लोगों को इतना अच्छा मौका दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि अवध में राम आए हैं और उनके दर्शन के लिए सभी के आंखें ललायित है की कब हम लोग रामलाल का दर्शन करेंगे।
वही नेपाल से आए रामलाल के भक्ति में डूबे भक्त
चंद्रमोहन दास ने कहा कि हमारे लिए यह काफी खुशी की बात है कि मेरी बहन जानकी अपने भाई को अयोध्या में बुलावा किया है। उसे बुलावे को देखते हुए भारत सरकार ने हम लोगों को जो आमंत्रण भेजा है। इसको लेकर हम लोग काफी प्रसन्न हैं और इसके लिए मैं जनकपुर धाम की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को को प्रणाम करता हूं। साथी इस प्रकार की यात्रा के लिए मैं भारतीय रेलवे विभाग को भी धन्यवाद देता हूं कि उनके सहयोग के कारण आज हमें रामलाल का दर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा।
वहीं एडीआरएम आलोक झा ने ट्रेन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि ये स्पेशल ट्रेन मिथिला से चलकर अयोध्या जा रही है। इसमें कुल 11 कोच लगे हैं। जिसमें मिथिला के विभिन्न जगहों से लोगों को संग्रहित कर अयोध्या लेकर जा रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को अमृत भारत एक्सप्रेस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उद्घाटन होने जा रहा है। इस यात्रा में सभी वर्ग के साथ-साथ मिथिला पेंटिंग से जुड़े कलाकार, इंडो-नेपाल के चेंबर ऑफ कॉमर्स के और विभिन्न संस्थाओं से जुड़े करीब 40 से 50 लोग हैं।
वही आलोक झा ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस राम सर्किट से जुड़ा हुआ ट्रेन है। इस लिए हमलोगों ने कोशिश किया है कि सीतामढ़ी, कमतौल, अहिल्या स्थान, पुनौरागंज के कुछ महंत और संबंधित 50 लोगो को लिया गया हैं। वही उन्होंने बताया कि इस ट्रेन के लिए जो लोगो के बीच उत्साह था। उसके देखते हुए हर स्टेशन से 60 से 70 लोगों को ट्रेनों की अगुवाई करने के लिए, उसके उद्घाटन के लिए अयोध्या जा रहे हैं।