हत्याकांड में नगर विधायक व बहादुरपुर थानाध्यक्ष की भूमिका की जांच हो – माले
हत्याकांड में दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं-
दरभंगा, 30 मार्च 2022 विगत दिनों बहादुरपुर प्रखण्ड के कमलपुर पिरड़ी निवासी सर्वेश पासवान की घात लगाकर धोई-नवटोली भगवती स्थान में गोली मारकर हुई हत्या को लेकर पीड़ित परिवार से कमलपुर जाकर मिला और अपनी संवेदना व्यक्त किया। भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य सह इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, भाकपा(माले) जिला स्थायी समिति सदस्य अशोक पासवान, जिला कमिटी सदस्य हरि पासवान, रामनारायण पासवान”भोलाजी, इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष अकबर रजा, नागेंद्र यादव व गणेश पासवान आदि शामिल थे। माले-इंसाफ मंच की टीम ने मृतक की पत्नी सुम्मी कुमारी, पिता शत्रुध्न पासवान, मां व ग्रामीणों से मिलकर पूरे मामले को जाना समझा और पूरे हत्या के पीछे पिछले दिनों से चल रहा ज़मीन विवाद ही बताया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि बहादुरपुर थाना पर दो-दो बार ज़मीन विवाद को लेकर पंचायत हो चुका था और उसमें पंचायत का अगला तिथि 27 मार्च को तय था दूसरे पंचायत के दौरान बहादुरपुर थानाध्यक्ष ने सर्वेश पासवान को नगर विधायक से बात कर लेने को कहा था जिसको सर्वेश पासवान ने इंकार कर दिया था । और परिजनों ने सन्देह व्यक्त किया कि सर्वेश पासवान की हत्या में नगर विधायक व बहादुरपुर थानाध्यक्ष की भूमिका की जांच किया जाना चाहिये। माले नेताओं की टीम ने मांग किया कि हत्याकांड का जल्द उद्द्भेदन पुलिस प्रशासन करें और इस मामले में कोई भी दोषी बचें नहीं लेकिन कोई भी निर्दोष इसमें फंसना नहीं चाहिये। माले नेताओं ने कहा कि अगर पूरे मामले को राजनैतिक दवाब में दबाया गया तो इसको लेकर आंदोलन तेज होगा। माले टीम ने मांग किया कि अभी तक मृतक के परिजनों को अभी तक कोई भी मुआवजा नहीं दिया गया हैं अविलम्ब परिवारिक लाभ व मुआवजा दिया जाय।