#MNN@24X7 समस्तीपुर, आज गुरुवार को समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने शहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहीमपुर रुदौली का औचक निरीक्षण किया। विधायक ने विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं व विभिन्न पंजी का निरीक्षण किया। बच्चो से बिहार के मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री का नाम पूछा व अंग्रेजी वर्णमाला सुनाने को कहा। बच्चो द्वारा सही उत्तर देने पर विधायक प्रसन्न हुए। उन्होंने पढ़ाई, सफाई, मिड डे मील की तारीफ की। बेहतर व्यवस्था व अनुशासन के लिए शिक्षकों की सराहना की। प्रधानाध्यापक से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं की अद्यतन जानकारी ली।

प्रधानाध्यापक ने विधायक को बतलाया कि इस विद्यालय में कुल नामांकित छात्र/छात्राओं की संख्या 560 है। परन्तु विद्यालय के पास अध्यन हेतु मात्र 05 वर्ग कक्ष ही उपलब्ध है। औसत उपस्थिति लगभग 400 से ऊपर रहती है। वर्ग कक्ष की कमी के कारण वर्ग संचालन में बेहद कठिनाई होती है। प्रधानाध्यापक तथा शिक्षकों ने स्थानीय विधायक को एक ज्ञापन सौप कर विद्यालय में 08 वर्ग कक्ष का निर्माण तथा चाहरदिवारी कराने का आग्रह किया।विधायक ने इस ओर आवश्यक व अपेक्षित पहल का भरोसा दिलाया।

मौके पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, शिक्षाविद अवधेश राय, प्रांतीय नेता मोo परवेज आलम, जिला राजद सचिव राकेश यादव, मीडिया प्रभारी मन्नू पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, समाजसेवी हरेन्द्र कुमार, राय सोनी सिह, विपीन कुमार, छात्र नेता मुकेश यादव, दीपक यादव, अमित कुमार तथा विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद थे।