#MNN@24X7 दरभंगा, क़ृषि विज्ञानं केंद्र जाले प्रमुख डॉ दिव्यांशु शेखर की देख रेख में मात्स्यकी विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ पवन कुमार शर्मा द्वारा ग्रामीण युवक एवं युवतियों हेतु 3 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसका विषय अलंकारी मछलियो हेतु उप्रेरित प्रजनन था।

प्रशिक्षण के दौरान मात्स्यकी विशेषज्ञ डॉ पवन कुमार शर्मा द्वारा सैधान्तिक एवं प्रायोगिक कक्षाओ का आयोजन किया गया जिसमे सभी प्रशिक्षणर्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रायोगिक कक्षाओं में अंड प्रजनक एवं लाइव बेयरर्स मछलियो में प्रजनन उनकी देखरेख एवं एक्वारियम को सजाना एवं उनकी मार्केटिंग पर अधिक ध्यान दिया गया।

प्रशिक्षन के समापन पर क़ृषि विज्ञानं केंद्र जाले प्रमुख डॉ दिव्यांशु शेखर ने बताया की सीखे गए ज्ञान का उपयोग करना आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर बाल दिया की प्रत्येक प्रशिक्षणर्थी अपना मकर्केटिंग यूनिट शुरुआत करके लाभ कमाए।

कार्यक्रम के दौरान गृह विज्ञानं विशेषज्ञ डॉ. पूजा कुमारी, उद्यानिकी विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुमार विश्वकर्मा , अभय कुमार मनीष कुमार डॉ. चन्दन व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।