#MNN@24X7 उजियारपुर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा उजियार पुर प्रखंड कमिटी की विस्तारित बैठक आज दिनांक 07.01.2023 को हर पुर रेवाड़ी पन्चायत में तननजय प्रकाश के आवास परिसर में प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन दास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई है।

बैठक में तय किया गया कि सभी गरीबों को पक्का मकान देने, मनरेगा में 600 रूपये दैनिक मजदूरी देने, सामाजिक आर्थिक सर्वे के अनुसार नया वास आवास कानून बनाने, सामाजिक सुरक्षा पेन्शन की राशि 3000 रूपये करने, सभी लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली देने, महाजनी सूदखोरी पर रोक लगाने, माइक्रोफाइनेंस कम्पनियों का ब्याज दर माफ करो, सभी किसानों एवं जीविका दीदियो का कर्ज माफ करने,सभी भूमिहीनो को 10 डीसमिल जमीन देने सहित अन्य मान्गो को लेकर 18 जनवरी को उजियार पुर प्रखंड कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि भाजपा आम जनता की आस्था और भावनाओं के साथ अक्षत भभूत बाँट कर गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि 10 बर्षों के शासनकाल में केन्द्रीय सरकार जनता से किया हुआ अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। अपनी विफलता को ढकने के लिए केन्द्रीय सरकार लोगों के धार्मिक भावनाओं एवं आस्थाओ के साथ खिलवाड़ कर रही है।

बैठक में सन्गठन का जिलाध्यक्ष उपेन्द्र राय, भाकपा माले प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, सन्गठन के प्रखंड सचिव तननजय प्रकाश, प्रवीण आनन्द, मो सकूर, राज कुमार साह, निर्धन शर्मा, फूलन देवी, राम प्रित सहनी, कारी सहनी, हरिशचंद्र सदा, मो मुस्तफा, दिलीप राय, राम बाबू कुमार, दिलीप कुमार साह, राज कुमार दास, कपिलदेव महतो, रोहित कुमार पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।