#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 8 जनवरी, समस्तीपुर नगर निगम के तरह ताजपुर नगर परिषद भी बोर्ड की बैठक कराकर दो वर्ष का टैक्स माफी का प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजे। ताजपुर नगर परिषद का गठन कम आय वाला दलित- गरीब टोला- मुहल्ला एवं कृषि क्षेत्र को लेकर किया गया है। यहाँ नाला, जलापूर्ति, सड़क, कूड़ा उठाव, पहुंचपथ, सफाई, प्रकाश व्यवस्था आदि मूलभूत सुविधा का आभाव है। नगर परिषद का बोर्ड गठन जनवरी 2023 के समय से टैक्स वसूली का प्रावधान होना चाहिए जबकि नगर परिषद गठन के अधिसूचना मार्च 2021 से टैक्स वसूली किया जा रहा है जो अन्याय है और इस अन्याय के खिलाफ भाकपा माले मूलभूत सुविधा मुहैया होने एवं टैक्स माफ होने तक संघर्ष जारी रखेगा और इसी क्रम में भाकपा माले 10 जनवरी 11-30 बजे से अस्पताल चौक से जुलूस निकालकर नगर परिषद कार्यालय का घेराव करेगी। इसे लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को स्मार-पत्र दे दिया गया है। उक्त बातें नगर परिषद क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा।
भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता एवं मुकेश कुमार गुप्ता ने नगर वासियों से बड़ी संख्या में भाग लेकर घेराव को सफल बनाने की अपील की है।