दलितों पर अत्याचार की घटनाओं को नहीं करेंगे बर्दाश्त–गन्गा प्रसाद पासवान
#MNN@24X7 उजियारपुर, भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड अन्तर्गत मथुरा पुर चाँदचौर लोकल कमिटी की बैठक पप्पू यादव की अध्यक्षता मन्जय महतो के सन्चालन एवं जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार व प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार कहा विभूति पुर विधायक अजय कुमार विधायक पद की गरिमा बरकरार रखने में विफल साबित हो रहे है ।10 जनवरी को मथुरा पुर में सी पी एम की प्रतिरोध सभा को मथुरा पुर चाँदचौर की जनता ने जब नकार दिया तो अजय कुमार को तथाकथित अनील पाल और जन्ग बहादुर पाल के बीच जमीनी विवाद को शांति और सामाजिक रूप से निदान करने की बात समझ में आई।
उन्होंने कहा कि उस समय बात समझ में क्यों नहीं आई जब अनील पाल पहली घटना में गैरेज में तोड़ फोड़,लूटपाट और आग लगाया था। और दूसरी घटना में बाहरी गुन्ड्डो और अपराधियों को बुलाकर जन्ग बहादुर पाल एवं उनके परिवार पर जानलेवा कातिलाना हमला किया था और एक दलित युवक महेश राम सहित अन्य दो ग्रामीणों को मार पीट कर जख्मी कर दिया था। उन्होंने कहा कि भाकपा माले भी चाहती है कि विवाद का सामाजिक रूप से निदान हो किन्तु विवाद की शुरुआत किसने की यह भी देखना श्रेस्कर होगा।
बैठक में परोङिया, बेलामेघ, प्रेम ब्रहण्डा एवं चाँदचौर करिहारा में भाकपा माले का शाखा गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में 18 जनवरी को प्रखंड कार्यालय पर खेग्रामस की बैनर तले प्रदर्शन करने, 24 जनवरी कर्पूरी ठाकुर जयन्ती से 30 महात्मा गाँधी जी के शहादत दिवस तक जन सन्कल्प पदयात्रा करने एवं 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर 100 जयन्ती पर समस्तीपुर पुर कर्पूरी ठाकुर प्रतिमा स्थल पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिपान्कर भट्टाचार्य की विशाल जन सभा में सैकड़ों लोगों के साथ शामिल होने का कार्य योजना बनाई गई।
बैठक में लोकल कमिटी सचिव पप्पू कुमार यादव, अमरजीत पाल, राज कुमार कुलकर्णी, मन्जय महतो, राकेश कुमार, महेश राम, राम बलि सिंह, राज कुमार चौरसिया, मो अकबर, ज्योति राम, शिव प्रसाद गोपाल, जन्ग बहादुर पाल, रोहित कुमार, विनोद राउत, सहित अन्य लोग मौजूद थे।