#MNN@24X7 दरभंगा, आज दिनांक 12.01.2024 को इन्फोसिस कंपनी के द्वारा संस्थान के ई-मेल के माध्यम से प्रेषित पत्र में स्पेसलिस्ट प्रोग्रामर के पद हेतु सत्र 2020-2024 की छात्राओं के लिए प्रथम चरण के चयन प्रक्रिया की सूचना प्राप्त हुई है। इस चयन प्रक्रिया में सर्वप्रथम ऑनलाईन टेस्ट के माध्यम से दिनांक 21 जनवरी 2024 को अपराह्न 02ः30 बजे से शाम के 05ः30 बजे तक होना सुनिश्चित किया गया है साथ ही परीक्षा में सम्मिलित होने के कई दिशा-निर्देश भी छात्राओं के लिए दिया गया हैं।

विदित हो कि संस्थान के द्वारा के द्वारा पूर्व में ही उक्त सत्र की छात्राओं का शैक्षणिक विवरणी साझा की जा चुकी है। साथ ही संस्थान में अध्यनरत सप्तम सेमेस्टर बी0टेक बायोइनफॉरमैटिक्स सत्र 2020-24 की छात्राओं को Internship Training Program 2024 हेतु Lupin Company, Pune को प्रस्ताव दिया गया है जिसकी स्वीकृति जल्द ही मिलने की अपेक्षा है।

संस्थान के निदेशक डॉ संतोष कुमार ने छात्राओं के साथ उक्त जानकारी साझा करते हुए उनकी सफल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे कठिन परिश्रम करने की सलाह दी साथ ही उन्होने कहा की माननीय कुलपति महोदय प्रो0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह, कुलसचिव महोदय डॉ अजय कुमार पंडित एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा सतत मार्गदर्शन, दिशा निर्देश तथा प्रोत्साहन के लिए साधुवाद प्रकट किए। संस्थान की T & P In-charge डा0 रश्मि कुमारी ने छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित होने तथा उससे संबंधित ऑन लाईन परीक्षा के बारे में दिशा-निर्देश दिए। इससे छात्रओं में हर्ष का माहोल व्यापत है।