दरभंगा, 31 मार्च 2022 :- उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में मनरेगा, जल- जीवन-हरियाली एवं स्वच्छता को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ विडियो काँफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक सोक पिट/सोख्ता गड्ढा का निर्माण किया जाय। साथ ही लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कचड़ा प्रबंधन के अन्तर्गत प्रत्येक चयनित ग्राम पंचायत में *वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट* के निर्माण में तेजी लायी जाए।
       इसके साथ ही उन्होंने सभी प्राथमिक विद्यालयों के परिसर का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रत्येक पंचायत एक स्कूल के परिसर के चहारदिवारी का अविलम्ब निर्माण कराना सुनिश्चित किया जाय।
      उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी एवं आवास सहायक को निर्देशित किया कि सभी आवास योजना एवं आवास प्लस के लाभुकों को मनरेगा मजदूरी का भुगतान करना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित को निर्देशित किया कि सभी जल संचयन संबंधित योजना की एंट्री जल-जीवन-हरियाली पोर्टल पर करवाना सुनिश्चित करें।