#MNN@24X7 पटना। बिहार में एक बार फिर से ठंड काफी बढ़ गयी है. 11 जनवरी से ही मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं आज शुक्रवार सुबह से ही पछुआ के कारण लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग के मानें तो बिहार में फिलहाल 15 जनवरी तक कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है.

ऐसे में इस बार मकर संक्रांति के अवसर पर काफी ठंड रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. वहीं तापमान में गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार सबसे कम न्यूनतम तापमान भागलपुर के सबौर में रिकॉर्ड किया गया है. सबौर में तापमान 8 डिग्री तक पहुंच गया है.

बताया जा रहा है कि अगले तीन दिनों में 2 से 3 डिग्री तक तापमान में और गिरावट की संभावना है. पटना मौसम केंद्र के अनुसार बिहार के अलग-अलग इलाकों में 15 जनवरी तक कोल्ड डे की स्थिति रहेगी.

मौसम वैज्ञानिक डॉ.आशीष कुमार के अनुसार पछुआ और उत्तर पछुआ हवाएं चल रही हैं. पछुआ हवाएं पहाड़ों से होकर आती हैं, जो हिमालय पर्वत से टकराकर चलती हैं. ऐसे में पहाड़ों पर मौजूद पानी और बर्फ से टकराकर चलने के कारण पश्चिमी हवाएं लोगों को ठंड का आभास कराती हैं. तापमान में भी गिरावट दर्ज होती है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में और अधिक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

राजधानी पटना में कोहरे के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है. उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य भागों में घने कोहरे को लेकर योलो अलर्ट भी जारी किया गया है .पटना समेत अन्य भागों में हल्के से मध्यम दर्जे के कोहरे का प्रभाव भी बना रहेगा. पछुआ हवा के कारण सुबह शाम कनकनी बनी रहेगी। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी आज से लगातार तापमान में गिरावट देखी जाएगी और अत्याधिक ठंड लोगों को परेशान करेगी.