16 जनवरी को 80 उच्च विद्यालयों में ‘‘शिक्षा संवाद’’ का होगा आयोजन।

जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी देंगे योजनाओं की जानकारी।

‘‘शिक्षा संवाद’’ में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावक एवं अन्य नागरिक भी लेंगे भाग।

#MNN@24X7 दरभंगा, 15 जनवरी, मुख्य सचिव, बिहार के आदेशा के आलोक में जिलाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि दरभंगा जिले के सभी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक ‘‘शिक्षा संवाद’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसमें बच्चों के उत्थान के लिए शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के साथ-साथ उपस्थित अन्य ग्रामीण नागरिकों को भी जानकारी प्रदान की जाएगी।
     
16 जनवरी को 80 उच्च विद्यालयों में, 18 जनवरी को भी 80 उच्च विद्यालयों में, 19 जनवरी को 75 उच्च विद्यालयों में, 20 जनवरी को 68 उच्च विद्यालयों में एवं 22 जनवरी को 43 उच्च विद्यालयों में  ‘‘शिक्षा संवाद’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। *कार्यक्रम की सूची डी.एम. दरभंगा फेसबुक (DM Darbhanga Facebook) पर प्रदर्शित है।

‘‘शिक्षा संवाद’’ में जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाएँ यथा – मुख्यमंत्री बालक एवं बालिका साईकिल योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति, योजना, प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, मेधा-सह-आय छात्रवृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, मिशन दक्ष, विशेष कक्षा, निपुण बिहार, इंस्पायर्ड अवार्ड सहित स्वास्थ्य विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग द्वारा बच्चों के उत्थान के लिए चलाई जा रही येजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि 18 जनवरी को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से एम.एल. एकेडमी, बेंता में  जिलाधिकारी, दरभंगा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा ‘‘शिक्षा संवाद’’ किया जाएगा। वहीं एम.ए.आर.एम. लालबाग में अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर सुश्री चन्द्रिमा अत्री द्वारा ‘‘शिक्षा संवाद’’ किया जाएगा।
    
20 जनवरी को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रतिभा रानी द्वारा प्लस 2 बी.के.डी. बालक उच्च विद्यालय एवं अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा श्री राजेश झा ‘‘राजा’’ द्वारा राम नन्दन मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय में ‘‘शिक्षा संवाद’’ किया जाएगा।