दरभंगा ।मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने दरभंगा डीएम के द्वारा किये गए लाठीचार्ज पर करी प्रतिक्रिया देते हुए कहा दरभंगा शहर आज क्राइम सीटी बन चूका हैं शराब माफिया भूमाफिया गुंडा मवाली और बदमाशों का गढ़ हो चूका खुलेआम लोगों को जिंदा जलाया जा रहा हैं खुलेआम लोगों को गोली से भून दिया जाता हैं और प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा हुआ हैं लहेरियासराय में दिन दहारे पैसा लूट कर एक आदमी को गोली से भून दिया जाता हैं और जब लोग विरोध करने के लिये जाते हैं तो उसे लाठी से पिटा जाता हैं हमारे दर्जनों साथियो को लाठी डंडा से बुरी तरह से पिटा गया हैं क्या इंसाफ की मांग करना गुनाह हैं क्या डीएम आवास के सामने बैठ कर न्याय की मांग करना गुनाह हैं जो निर्दोष लोगों को इतने बुरी तरह से मारा पिटा गया हैं संगठन के नीरज भारद्वाज अनीश चौधरी संस्थापक सदस्य अनूप मैथिल विकाश मैथिल दिवाकर मिश्रा को काफी चोट आया हैं जिसमे नीरज का हालात गंभीर बना हुआ हैं जिसका इलाज अभी डीएमसीएच हॉस्पिटल में चल रहा हैं प्रशासन अपराधियों को पकड़ने के जगह आम लोगों पर लाठीचार्ज करने का काम कर रहा हैं मिथिला स्टूडेंट यूनियन ईंट का जवाब पत्थर से देगा एमएलसी चुनाव को लेकर हमारे सेनानी काफी व्यस्थ हैं गांव पंचायत में लगातार बैठक का दौर जारी हैं इसी कारण आज दरभंगा बंद नहीं किया गया हैं ना कोई आंदोलन किया गया हैं लेकिन हमारा संघर्ष ख़त्म नहीं हुआ हैं प्रतिकार बहुत बड़ा होगा जिसकी तैयारी शुरू कर दिया गया हैं पीड़ित व्यक्ति के न्याय के लिए प्रशासन से दो दो हाथ करने के लिए तैयार रहेंगे जल्द ही एक तारिक़ घोषित कर दरभंगा में फिर से इंकलाब होगा तब तक आंदोलन चलेगा जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता हैं ।