सभी भूमिहीनो को 5 डीसमिल जमीन दे सरकार-गन्गा प्रसाद पासवान
सामाजिक सुरक्षा पेन्शन की राशि बढाकर 3000 रूपये करें सरकार-तननजय प्रकाश
#MNN@24X7 उजियारपुर राज्यव्यापी आन्दोलन के तहत आज अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा उजियार पुर प्रखंड कमिटी के तत्वावधान में हजारों खेत एवं ग्रामीण मजदूरों ने 200 यूनिट फ्री बिजली देने, सभी भूमि हीनो को 5 डीसमिल जमीन और पक्का मकान देने, पेन्शन राशि बढाकर 3000 रूपये करने, मनरेगा में दैनिक मजदूरी 600 रूपये करने, जाति आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को लागू करने, माइक्रोफाइनेंस कम्पनी के ब्याज को माफ करने एवं महाजनी सूदखोरी व्यवस्था को समाप्त करने, दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने सहित अन्य मान्गो को लेकर चकबन्दी कार्यालय परिसर से गगनभेदी नारे लगाते हुए जुलूस निकाल कर अन्चल कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन स्थल पर अंचल अध्यक्ष अर्जुन दास की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा किया गया। जिसे सम्बोधित करते हुए किसान महासभा के जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि प्रखंड, अन्चल, मनरेगा और सीडीपीयो कार्यालय भ्रष्टाचार एवं लूटतन्त्र का अड्डा बना दिया गया है। जिस जनप्रतिनिधियों को भ्रष्टाचार रोकने की जिम्मेदारी है वहीं विकाऊ बनकर कमीशनखोरी में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि अक्षत बांटने वाले ने हक मांगने मजदूरों को कहता है लाभार्थी जबकि असली लाभार्थी तो विधायक और सांसद है जो जायज और नाजायज लाभ लेकर लाभार्थी बने हुए हैं। मजदूर तो सिर्फ अपना संवैधानिक हक अधिकार मांग रहे हैं।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि प्रखंड में चालीस प्रतिशत लोग भूमि हीन है। आज भी 20प्रतिशत लोगों को घर नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लगातार तीन वित्तीय वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक रूपये भी आवंटन नहीं भेजा और भाजपा के अन्ध भक्त अक्षत वांट रहा है।
पान्च सदस्यीय जांच प्रतिनिधिमंडल ने राजस्व पदाधिकारी को माँग पत्र सौंपा।
सभा को खेग्रामस का प्रखंड सचिव तननजय प्रकाश, मो जफर अन्सारी, राकेश कुमार सहनी, अवधेश दास, पप्पू यादव, मो फरमान, राहुल कुमार, रोहित कुमार, फूलन देवी, सरिता देवी, सुशीला देवी, दिलीप कुमार राय, कारी सहनी, राज कुमार कुलकर्णी, राम बलि सिंह, अमरजीत पाल, मन्जय महतो, भीम सहनी, निर्धन शर्मा, सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।