15 दिन से आवेदिका न्यायालय का आदेश लेकर सीडीपीओ कार्यालय का लगा रही चक्कर।
अनशनकारी की मांग जायज, माले ने दिया आंदोलन को सक्रिय समर्थन।
जोयानिंग होने या जान जाने तक अनशन करूंगी- संजू कुमारी।
अनशन के समर्थन में भाकपा माले 20 जनवरी को सीडीपीओ कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी- सुरेंद्र प्रसाद सिंह।
ताजपुर/समस्तीपुर, 19 जनवरी, न्यायालय समाहर्ता का आदेश लेकर आंगनबाड़ी सहायिका पद पर अपनी नियुक्ति में 15 दिनों से टालमटोल किये जाने के खिलाफ आवेदिका संजू कुमारी ने शुक्रवार को सीडीपीओ कार्यालय पर आमरण अनशन शुरू की।
मौके पर आवेदिका संजू कुमारी ने बताया कि हरिशंकरपुर बघौनी के केंद्र संख्या 180 पर वे करीब 5 वर्ष पहले सहायिका पद पर आवेदन दी थी। नियमानुसार चयन सूची में पहला स्थान पर थी लेकिन कुछ फर्जी कागजात बनवाकर संजू कुमारी का नियुक्ति नहीं होने दिया। इसके खिलाफ वे 5 वर्षों तक जिला समाहर्ता न्यायालय में मुकदमा लड़ी। अंततः जीत हासिल हुआ। तबसे प्रतिदिन नियुक्ति से संबंधित कागजात लेकर सीडीपीओ कार्यालय पर आती हूँ और फिर कल, कल और कल का बहाना बनाकर लौटा दिया जाता है। अततः और कोई उपाय नहीं दिखने पर अपनी नियुक्ति की मांग इस कार्यालय पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठी हूँ। जोयानिंग होने या जान जाने तक अनशन करती रहूंगी।
इधर भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, मो० एजाज, आसिफ होदा आदि ने अनशनकारी की मांग को जायद बताते हुए अनशन आंदोलन को सक्रिय समर्थन दिया है। माले नेता ने 20 जनवरी को अनशन के समर्थन में सीडीपीओ कार्यालय पर प्रदर्शन की घोषणा की है।