किसानों के सभी कर्ज को माफ करे सरकार–दिलीप कुमार राय।

#MNN@24X7 समस्तीपुर, अखिल भारतीय किसान महासभा उजियार पुर प्रखंड कमिटी की बैठक आज अन्चल अध्यक्ष राज कुमार कुलकर्णी की अध्यक्षता में एवं जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई है।

बैठक में सभी किसानों के सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी करने, गरीबों को खाद्य सुरक्षा देने, किसानों के सभी कर्ज को माफ करने, बिजली एवं श्रम संशोधन बिल वापस करने, भूमि सुधार कानून लागू करने, सहित अन्य मान्गो को लेकर राष्ट्र व्यापी आन्दोलन के तहत 26 जनवरी 2024 को जिला मुख्यालय में ट्रैक्टर रैली में उजियार पुर से 20 ट्रैक्टर एवं 50 मोटर साइकिल से किसान कार्यकर्ताओ को शामिल होने का कार्य योजना बनाई गई है। वहीं प्रखंड के 20 पन्चायतो में किसान सम्मेलन आयोजित कर किसान महासभा का गठन करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि केंद्र की भाजपा नीति लोकतंत्र विरोधी केन्द्रीय सरकार अहंकारी सरकार बन गई है ।यही तानाशाही अहंकारी सरकार को 13 महीने किसानों ने 750 से अधिक किसानों की शहादत देकर तीन काला कॄषि कानून के खिलाफ आन्दोलन कर रद्द करने पर मजबूर कर दिया था। उस समय मोदी सरकार ने जो वादा किसानों से किया वह अपने वादों से मुकर गई है।

बैठक में प्रखंड सचिव दिलीप कुमार राय, राजेश्वर राय, मो अब्दुल सलाम , राम प्रित सहनी, राम बलि सिंह, जागेश्वर राय, मनटून राय, जय प्रकाश सहनी, मनोज कुमार राय, गोपाल दास, राजेश दास ,सुरेन्द्र राम आदि किसान नेताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।