#MNN@24X7 दरभंगा। अयोध्या में ऐतिहासिक रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर के द्वारा माधवेश्वर परिसर में 21000 दीप जलाए गए तथा परिसर स्थित जितने भी मंदिर हैं उन सबों पर दिपावली सा वातावरण बनाकर दीपोत्सव मनाए गए। इस अवसर पर मिथिलांचल के कई सांस्कृतिक एवं ओडिसी कलाकारों ने अपने कला एवं नृत्य का परिचय दिखाए,
मिथिला कृति संस्था द्वारा भव्य राम सिया हनुमान का चित्र बनवाया ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे आज ही भारत का ऐतिहासिक दीपावली मनाया जा रहा हो या फिर यूं कहे की दीपावली से बढ़कर भी रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा में उन्माद भक्ता आज भक्ति रस में डूबे हुए थे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम पर जहां राज परिवार के युवराज अपने पत्नी एवं पुत्र के साथ अयोध्या में आमंत्रित हैं वहीं उनके द्वारा यहां विभिन्न मंदिरों के विषय में जानकारी ली जा रही थी तथा बेहतर सुंदर और भक्ति में तरीके से दीपोत्सव मनाने का जायजा भी लिया जा रहा था।
इस अवसर पर कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि यह हमारे पूर्वजों का ही दिन है कि उनके आशीर्वाद से आज फिर मिथिला और मिथिला अंतर्गत मंदिरों की शोभा बड़ी है तथा अयोध्या से मिथिला का नाता फिर से लोगों के मन में उभरा है। अयोध्या से कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार चौदह वर्ष के बाद भगवान राम अपने राज लौट कर सभी अपने अनुयायियों का मान बढ़ाया ऐसा प्रतीत होता है कि 500 वर्षों बाद भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा जो अयोध्या में हुई है कितने सनातनों एवं परिवारों के बलिदानों का कल्याण हुआ है इस बात से किंचित हम दूर नहीं जा सकते कि यह कार्यक्रम जो आज प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया कई लाखों करोड़ों लोगों की दुवाओं का असर है।
कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि हमारा परिवार धर्म एवं जनमानस के लोगों के लिए हमेशा खड़ा रहा है और आगे भी खड़ा रहेगा। यह मेरे ही नहीं वरन मिथिलांचल के लोगों के लिए भी सौभाग्य की बात है कि मैं अपने स्थान का प्रतिनिधित्व करने यहां पहुंचा हूं और यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं मिथिलांचल के लोगों के लिए भी गर्व की बात है।
अवसर पर राज परिवार की जानकारी डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि हम अपने आप को कितने सौभाग्यशाली मानते हैं कि हमारा जन्म ऐसी सदी में हुआ है जहां हम ऐसे महत्वपूर्ण एवं अद्भुत कार्यक्रम को देख पा रहे हैं, और हम जैसे कई ऐसे व्यक्ति जो इस धरती पर मौजूद है उनको ऐसा अद्भुत पाल देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
राज दरभंगा के मैनेजर आशुतोष दत्ता ने कहा की हमारे लिए गौरव का पल है पूरे मिथिला मे उत्साह और कुमार साहब की अयोध्या मे उपस्थिति हमारे खुशी को और दुगुना कर दिया भू संपदा पदाधिकारी प्रियांशु झा ने कहा कि आज जहां कुमार साहब के नेतृत्व मे राज दरभंगा के अधीन कई मंदिरों का श्रंगार एवं सभी परिसर मे दीपोत्सव मनाया गया बिल्कुल दिवाली सा माहौल देखने को मिला ऐसा लग रहा था जैसे आज ही दिवाली हो संपूर्ण मिथिला के लिए गर्व की बात थी की मिथिला का प्रतिनिधित्व करते हुए कुमार साहब वहां उपस्थित थे उनका वहां होना हम लोगों में ऊर्जा और जोश जगाया।
सृष्टि फाऊंडेशन के तरफ से रामलला की झांकी प्रस्तुत की गई जिसमें निशा सिंह,जय श्री, सारदा, सुकृति , सुबोध और शंख वादन मंत्र उच्चारण प्रणव मिश्रा और ऋषभ मिश्रा द्वारा किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन सुधा नंदन झा द्वारा किया गया जाने किया राज परिवार के कर्मियों द्वारा उसे बहुत ही सुनियोजित ढंग से माधवेश्वर, परिसर रामबाग, विदेश्वर स्थान राजनगर मधुबनी परिसर स्थित मंदिरों को बहुत ही उत्सवी माहौल सा सजाया गया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रंगनाथ ठाकुर ,भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री मीना झा,गोपाल जी ठाकुर, अमरकांत झा,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सपना भारती ,प्रीति ठाकुर, दर्शन कुमार , वंदना झा ,सुजल झा,मुकेश, रामकृष्ण लाल दास,सचिन वर्मा, अशोक मंडल, राजेश झा, उत्सव,अशीस झा, रवि कुमार, नीरज कर्ण, पप्पू यादव आदि कई जी जान से लगन से मेहनत कर सभी माहौल बनाने में लगे हुए थे।