दरभंगा। दिनांक 01.04.22 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में प्रधानमंत्री का “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के पांचवें संस्करण के सीधा प्रसारण में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसका प्रसारण ऑनलाइन मोड में किया गया । इस कार्यक्रम में देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया । परीक्षा पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने बताया कि परीक्षा को त्यौहार की तरह लेना चाहिए । जब भी छात्र परीक्षा देने जाएं यह ध्यान रखें कि इससे पहले भी उन्होंने कई सारी परीक्षाएं दी हैं । परीक्षा जीवन की यात्रा है, साथ ही यह हमारे विकास की यात्रा है । परीक्षा का अनुभव ही हमारी ताकत है । छात्रों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना होगा । प्रधानमंत्री ने छात्रों को परीक्षा के दबाव में नहीं रहने की सलाह दी । उन्होंने छात्रों को परीक्षा के समय अपनी दिनचर्या को सहज रखने की बात कही। उन्होंने साथ ही कहा कि शिक्षा का माध्यम ऑनलाइन या ऑफलाइन समस्या नहीं है । मन को छात्रों को नियंत्रण में रखना होगा । शिक्षा का मुख्य सिद्धांत ज्ञान अर्जन करना है । ऑनलाइन ज्ञान को पाने के लिए और ऑफलाइन ज्ञान अर्जित करने के लिए है । खोजी मन से पढ़ाई करने की आज छात्रों को आवश्यकता है ।राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के निर्धारण में देश के कोने-कोने से लोगों का मत लिया गया है । यह इक्कीसवीं सदी की एक नई सोच को जन्म देगी जिससे छात्रों समाज में सम्मान के साथ आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और ज्ञान के साथ नई हुनर से आगे बढ़ेंगे । माता-पिता एवं अध्यापकों को अपने सपनों एवम् आकांक्षाओं को छात्रों के ऊपर नहीं थोपना चाहिए । सभी बच्चों के अंदर एक ताकत होती है उस ताकत को पहचानने की जरूरत है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए स्वयं ही अभिप्रेरित होना चाहिए । उन बातों को छोड़ देना चाहिए जो हमें हताश एवं निराश करती हैं । अपने अंदर की सकारात्मक शक्ति को पहचान कर आगे बढ़ना चाहिए । इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद , दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. अशोक कुमार मेहता, संकायाध्यक्ष मानविकी प्रो. रमण झा , संकायाध्यक्ष वाणिज्य प्रो. वी .वी. एल दास , संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो. के .के. झा, मैथिली विभागाध्यक्ष प्रो.रमेश झा, संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो.जीवानंद झा, भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो.अरुण कुमार सिंह, वाणिज्य एवम् प्रबंधन विभागाध्यक्ष प्रो.अजित कुमार सिंह, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन मिश्रा एवम बी. एड. (नियमित) के विभागाध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार मिलन के साथ विश्वविद्यालय के विभागों और बी.एड. (नियमित ) के प्राध्यापक , प्राध्यापिका , छात्र छात्रायें उपस्थित रहे ।
01 Apr 2022