डीएम ने दिलाई निष्पक्ष मतदान करने की शपथ।
#MNN@24X7 दरभंगा, 25 जनवरी, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी, नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार,अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा,अनुमंडल पदाधिकारी सदर चंद्रिमा अत्री एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलन में सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत वर्ष 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
वर्तमान वर्ष का थीम वोट जैसा कुछ नहीं,वोट जरुर डालेंगे हम हैं।
उन्होंने कहा कि विगत महीना में मतदाता सूची को स्वस्थ बनाने में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं।
25 हजार 948 मृतक मतदाता, 16 हजार 883 स्थाई रूप से विस्थापित मतदाता, 29 हजार 906 अनुपस्थित मतदाता के नाम विलोपित किए गए हैं।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान भी मृतक मतदाताओं के नाम विलोपित किए गए हैं तथा नए एवं महिला मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। अब कुल मतदाताओं की संख्या 29 लाख 14 हजार 62 हो गया है, जिसमें पुरुष मतदाता 15 लाख 32681,महिला मतदाता 13 लाख 81 हजार 327 एवं थर्ड जेंडर मतदाता 54 हो गए है, लिंगानुपात 896 से बढ़कर 901 हो गया है।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता,उप विकास आयुक्त के द्वारा संबोधित करते हुए लोकतंत्र की मजबूती के लिए सब की भागीदारी आवश्यक बताया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भायमुक्त वातावरण में निर्वाचन कराने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
विगत चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। भेद्य क्षेत्र की पहचान कर मतदाताओं को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों की पहचान की जाएगी, बिना प्रोलोभन,बिना किसी विभेद के साथ निर्वाचन हो यह प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा मतदाताओं को संबोधन किया गया है और मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं के मतदान में भाग लेने हेतु अपील की गई।
उन्होंने विगत दशकों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने कई कदम उठाए हैं।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र है और हमें इस पर भी गर्व है की सबसे प्राचीन लोकतंत्र हमारे बिहार में ही था।
मजबूत लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी आवश्यक है और खासकर राजनीतिक दलों की सहभागिता अपेक्षित है।
उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के द्वारा दिए गए संदेश के महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा कि हमें भारतीय लोकतंत्र के मजबूत नींव को और मजबूत करने की जरूरत है,सभी मतदाताओं को जागरूक करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि भारत के भाग्य का निर्धारण कर्ता यहाँ के मतदाता है।
उन्होंने कहा कि धर्म, जाति एवं प्रलोभन के बिना तथा भायमुक्त होकर मतदान करने की जिम्मेवारी सभी मतदाताओं का है।
उन्होंने कहा की नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी के आधार पर झूठी खबरें फैलाई जाती है, जिसका सत्यापन करने की जरूरत है। यह बात राजनीतिक दलों को भी समझना होगा कि कोई झूठ की आड़ में हमारे लोकतंत्र को कलंकित न कर दे, इसके लिए हमें पहरेदार बन के रहना होगा,उन्होंने मतदाताओं को भी जागरूक होना जरूरी बताया।
इस अवसर पर संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान बेहतर काम करने वाले दरभंगा ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुश्री चंद्रिमा अत्री, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी जाले,अंचलाधिकारी सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीगाछी, बीएलओ ललित कुमार, प्रवीण कुमार मंडल,धर्मेंद्र ठाकुर,गणेश मंडल, इकबाल दानिश,मो.नौशाद, विजय कुमार, खुर्शीद आलम, बलदेव चौपाल,मो.मोहिउद्दीन, डाटा इंट्री ऑपरेटर अरविंद कुमार,रंजीत कुमार,सुरेश कुमार एवं विनीत कुमार चौधरी को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रैक्टिस अवार्ड 2023 से नवाजा गया।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त निदेशक जन संपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अपर समाहर्त्ता आपदा सलीम अख्तर,अपर समाहर्त्ता विधि व्यवस्था राकेश कुमार रंजन, सिविल सर्जन अनिल कुमार,भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज,जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा,आईटी प्रबंधक संजय सहनी एवं अन्य पदाधिकारी गण तथा राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिला स्वीप आईकॉन मणिकांत झा द्वारा मैथिली में मतदाता जागरूकता गीत के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया गया।