बेस्ट बैट्स मैन रहें नशिफुल रिंकू तथा मैन ऑफ द सीरीज रहें नगर आयुक्त।
नगर आयुक्त को मिला बेस्ट बॉलर तथा मैन ऑफ द मैच का खिताब।
बेस्ट फील्डर रहें डी.एम।
#MNN@24X7 दरभंगा, 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दरभंगा के नेहरू स्टेडियम (पोलो मैदान) में जिला प्रशासन, दरभंगा बनाम नागरिक एकादश के बीच 15-15 ओवर फैंसी क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन की टीम ने 15 ओवर में 04 विकेट नुकसान करते हुए 172 रन बना ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला प्रशासन की टीम से वरीय उप समाहर्त्ता अभिषेक रंजन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने ओपनिंग किया।
बल्लेबाजी करते हुए वरीय उप समाहर्त्ता अभिषेक रंजन ने 03 चौके तथा 02 छक्के की मदद से 36 बनाये, जबकि नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने 01 चौके लेते हुए सिर्फ 07 रन ही बना पाए।
वहीं जिलाधिकारी (कप्तान) राजीव रौशन 05 रन बनाये, नगर आयुक्त कुमार गौरव 15वें ओवर तक विकेट पर जमे रहे और ताबड़ तोड़ चौके/छक्के जड़कर 76 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया, दूसरे छोड़ से कुमार सुमित, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बेनीपुर ने उनका भरपूर साथ दिया और 34 रन की नाबाद पारी खेली और टीम का स्कोर 172 पर पहुंचा दिया।
इस प्रकार जिला प्रशासन की टीम मात्र 04 विकेट के नुकसान पर 172 रन का एक बड़ा स्कोर नागरिक एकादश के सामने खड़ा कर दिया।
जवाब में नागरिक एकादश के द्वारा 15 ओवर में 05 विकेट नुकसान करते हुए मात्र 132 रन ही बना पाया।
जिला प्रशासन की ओर से नगर आयुक्त कुमार गौरव ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन कर 03 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद अरशद एवं प्रशांत ने 01-01 विकेट लेकर खेल को यादगार बना दिया।
दो खिलाड़ी रन आउट रहे। नागरिक एकादश की ओर से खेल रहे नशिफुल रिंकू को बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए बेस्ट बैट्समैन, नगर आयुक्त को 03 विकेट लेने के लिए बेस्ट बॉलर, मैन ऑफ द सीरीज तथा मैन ऑफ द मैच तथा जिलाधिकारी को फील्डिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बेस्ट फील्डर का खिताब से नवाजा गया।
मैच में भाग लेने वाले दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा मैच का कमेंट्री नवीन कुमार सिन्हा द्वारा किया गया।
जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन (कप्तान), नगर आयुक्त कुमार गौरव, नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता अभिषेक रंजन, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बेनीपुर कुमार सुमित, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सदर संजीत कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर अमित कुमार, धनंजय कुमार, कुंदन कुमार, मोहम्मद अरशद शामिल थे।