#MNN@24X7 दरभंगा, जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए दरभंगा सदर के 48 परीक्षा केंद्र,बेनीपुर के 06 एवं बिरौल अनुमंडल के 08 परीक्षा केन्द्रों के लिए क्रमशः 3146, 513 एवं 494 को कुल 4153 वीक्षकों का रेंडमाइजेशन किया गया। जिनमें सदर अनुमंडल के लिए 1807 पुरुष एवं 1339 महिला, बेनीपुर अनुमंडल के 341 पुरुष, 172 महिला,वहीं बिरौल अनुमंडल के 350 पुरुष एवं 144 महिला वीक्षक शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि दरभंगा सदर के 2337, बेनीपुर के लिए 299 एवं बिरौल अनुमंडल के लिए 348 कुल 2984 वीक्षकों की आवश्यकता है।
15 Feb 2024