#MNN@24X7 दरभंगा, ग्राम कचहरी में लंबित शमनीय आपराधिक मामलों का 09 मार्च को होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी ने पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।
बैठक में पंचायती राज पदाधिकारियों ने अपने प्रखंडों के ग्राम कचहरियों में लंबित मामलों का प्रतिवेदन दिया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत के कुछ हीं दिन बचे हैं इसलिए सभी ग्राम कचहरियों को प्रि-काउंसलिंग के लिए प्रोत्साहित करें।
सभी बीपीआरओ अपने प्रखंड के कचहरियों की निगरानी करें।
अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने कहा कि सभी कचहरी सचिवों को लोक अदालत में मामलों को निपटारा कराने की जिम्मेवारी दें।
बैठक में कुशेश्वरस्थान,तारडीह,गौड़ाबौराम,किरतपुर,सदर आदि के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर एडीजे ग्यारह संजय प्रिया ने क्लेम केस से जुड़े अधिवक्ताओं एवं बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया।
बैठक में एडीजे श्री प्रिया ने चयनित क्लेम केस के मामलों में हो रहे प्रि-काउंसलिंग संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक दावा वादों का निष्पादन 09 मार्च को होना चाहिए।
बैठक में अधिवक्ता चंद्रधर मल्लिक,मंजू झा,शिशिर कुमार दास, जवाहर कुमार झा,हरिवंश कुमार कर्ण, सोहन कुमार सिन्हा, सुरेंद्र कुमार, सुनील कुमार प्रसाद,कौशलेंद्र नारायण श्रीवास्तव,मो.मकसुद,लाल बहादुर यादव,मनोज कुमार सहित न्यूज इंडिया इंश्योरेंस कंपनी एवं ओरियेन्टल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे।