दरभंगा, 15 फरवरी नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा मृणाल कुमार चौधरी द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, पटना के तत्वावधान में (संकल्प योजना के अर्न्तगत) मॉडल केरियर सेन्टर, अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा के माध्यम से 19 फरवरी 2024 को संयुक्त श्रम भवन परिसर, दरभंगा में पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 तक एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि उक्त नियोजन मेला के माध्यम से सभी प्रकार के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार/प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराये जायेगें।

उन्होंने कहा कि नियोजन मेला में निजी क्षेत्र के स्थानीय नियोजकों के साथ साथ जिले/राज्य के बाहर के नियोजकों को रोजगार प्रदान करने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है, जिसमें जिले, राज्य के विभिन्न भागों के अलावें अन्य राज्यों में विभिन्न क्षेत्रों जैसे – ऑटोमोबाईल, मैन्युफैक्चरिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग एण्ड फाइनांस, सर्विसेज आदि क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि आमदानी, मिडलैंड माइक्रो, एस.बी.आई लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड, नेहा इंटरप्राइजेज, विज़न इण्डिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, हिपहॉप मीडिया हॉउस, Quess Crop. प्राइवेट लिमिटेड, उत्कर्ष बैंक, अरविन्द मिल पटना, चैतन्या इण्डिया फाइनांस कॉरपोरेशन लिमिटेड सहित अन्य प्रमुख नियोजक उक्त मेला में भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त कम्पनी द्वारा एक हजार से अधिक पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं साक्षात्कार के आधार पर नियुक्ति की जायेगी, जिसके लिए 09वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, आई.टी.आई डिप्लोमा एवं अन्य उच्चतर शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी को चयन के उपरान्त पदानुसार 9,200 से 25,000 रूपये सहित अन्य निर्धारित भत्ता दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मेला में भाग लेने हेतु अभ्यार्थी अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो, नियोजनायलय का निबंधन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ अपना बायो डाटा अवश्य लाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि उक्त नियोजन मेला में प्रवेश निःशुल्क है। विभाग केवल सुविधा प्रदाता की भुमिका में है। नियोजन की शर्तों के लिए नियोजक स्वंय जिम्मेवार है।