आउटसोर्सिंग कर्मियों एवं कैजुअल लेबरों के पारिश्रमिक का भी होगा शीघ्र भुगतान, कुलपति ने दिया आदेश।
#MNN@24X7 दरभंगा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के आदेश से दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के शिक्षकों एवं कर्मियों के लंबित वेतनों में से 3 महीने की राशि उनके खाते में भेज दी गई है। वहीं आउटसोर्सिंग कर्मियों एवं कैजुअल लेबरों के वेतन भुगतान का भीआदेश कुलपति ने दिया है, पर कुलाधिपति के आदेश से विश्वविद्यालय में नए वित्त पदाधिकारी के योगदान के बाद ही इनके पारिश्रमिक का भुगतान हो पाएगा।
दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रोफेसर हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि कुलपति के योगदान करते ही हमलोगों से जो संकल्प व्यक्त किया था, उसे पूरा करते हुए निदेशालय के शिक्षकों एवं कर्मियों के काफी दिनों से लंबित पारिश्रमिक के भुगतान का आदेश दिया। इसके लिए उन्होंने कुलपति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को पुनर्जीवित करने की कुलपति की पहल की भूरी- भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि नये कुलपति के कार्यकाल में इन शिक्षा कर्मियों के वेतन का भुगतान नियमित रहेगा और दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में छात्रों का पुनः नामांकन प्रारंभ होने की पूरी संभावना है।
वहीं कुलपति इन के आदेशों से दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के सभी शिक्षाकर्मियों, आउटसोर्सिंग कर्मियों तथा कैजुअल लेबरों के बीच हर्ष व्याप्त है। उन्होंने इसके लिए कुलपति महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया।