दो दिन में 10 हजार नौजवानों के बीच जायेगा आइसा – आरवाईए।

#MNN@24X7 दरभंगा, यंग इंडिया के द्वारा भाजपा सरकार में रोजगार की स्थितियों पर 18-19 फरवरी 2024 को जनमत संग्रह कराने की योजना और 28 फरवरी 2024 को दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित प्रदर्शन को लेकर आइसा-आरवाईए के नेतृत्वकारी साथियों की बैठक बाबा नागार्जुन प्रतिमा स्थल विश्वविद्यालय परिसर में हुई।

बैठक की अध्यक्षता आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव वा आरवाईए राज्य परिषद सदस्य राजू कर्ण ने संयुक्त रूप से किया।

बैठक को संबोधित करते हुए नेताओ ने कहा कि देश भर के 100 से अधिक जिलों में आयोजित जनमत संग्रह 2024 के आम चुनाव में युवाओं की मुद्दे का दिशा देने का काम करेगा।

बैठक से निर्णय लिया गया की शहर से गांव तक तैयारी करने वाले युवाओं,कोचिंग संस्थानों,चौक चौराहों पर जनमत संग्रह किया जाएगा और 28 फरवरी के प्रतिवाद में शामिल होने के लिए सैकड़ो नौजवानों को लेकर 26 को ट्रेन से रवाना हुआ जायेगा।

बैठक में संदीप कुमार चौधरी, ओणम सिंह,विशाल,प्रिंस कर्ण,अमित कुमार पासवान,सूफियान आजम,हम्माद अहमद,विद्यानंद यादव,किशुन आदि उपस्थित थे।