#MNN@24X7 दरभंगा, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड के प्रगति जीविका संकुल संघ कार्यालय में एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन बीपीएम विजय कुमार रॉय,वित्त प्रबंधक आशीष कुमार,रोज़गार प्रबंधक राहुल कुमार बिल्टू व संचार प्रबंधक राजा सागर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त प्रबंधक आशीष कुमार ने कहा कि छात्रों के लिए स्किल का होना बहुत ही जरूरी है।
उन्होंने कहा कि अगर आप किसी भी क्षेत्र में प्रशिक्षित हैं तो आपके लिए रोजगार पाना आसान होता है,इसलिए युवाओं को कौशल प्रशिक्षण पर खास ध्यान देना चाहिए।
बीपीएम विजय कुमार रॉय ने कहा इस मिलन समारोह में वैसे युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया जिन्होंने जीविका की ओर से चलाए जा रहे डीडीयूजीकेवाई के तहत पूर्व में प्रशिक्षण लिया हो या जो प्रशिक्षण के उपरांत कहीं कार्य कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य नियोजित युवक-युवतियों द्वारा अपने अनुभवों को साझा करना है, जिससे अन्य बेरोजगार व अप्रशिक्षित युवाओं को प्रेरणा मिलती है।
नर्सिंग की ट्रेनिंग ले चुकी शाइस्ता प्रवीण और शमसीन कादरी ने बताया कि जेआईटीएम से प्रशिक्षण लेकर आज वो अपने पैरों पर खड़े हैं और अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है हैं।
उन्होंने कहा कि जीविका की बदौलत ही आज छोटे से कस्बे से निकल कर ग्रेटा नॉएडा के यथार्थ हस्पताल में काम कर रही हैं।
रोजगार प्रबंधक राहुल कुमार बिल्टू ने सभी जीविका दीदियों को गहनता से रोज़गार विषय की महत्ता को समझते हुए अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण से जोड़ने को प्रेरित किया। इस समारोह में दर्जनों युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया।
सभी ने बारी-बारी से अपनी सफलता प्राप्त करने के अनुभव साझा किये,उन सभी ने प्रशिक्षुओं की हौसला आफ़जाई की। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित थे।
युवाओं ने प्रशिक्षण से लेकर रोजगार पाने तक के सफर का जिक्र किया।
रोजगार पाने के बाद उनकी जिंदगी में आए बदलाव का भी उल्लेख किया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों को समाज में व्याप्त कुरूतियो यथा दहेज प्रथा, बाल विवाह को मिटाने के लिए एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोग देने की बात कही।
कार्यक्रम में सामुदायिक समन्वयक वर्षा रानी,अंकिता कुमारी,रूपा कुमारी,संजय कुमार,अनिल कुमार,लेखापाल सज्जन कुमार,क्षेत्रीय समन्वयक अमृता रंजन,सावन कुमार एवं अन्य कर्मियों सहित जीविका दीदियां उपस्थित थी।