#MNN@24X7 दरभंगा, जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के आदेशानुसार जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु विभिन्न कार्यालय यथा- आयकर विभाग,डाक विभाग,आकाशवाणी एवं राज्य सरकार के कुछ विद्यालयों के द्वारा अभी तक अपने अधीनस्थ कर्मियों का निर्धारित प्रारूप में आँकड़ा नहीं उपलब्ध कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि ऐसे सभी संबंधित कार्यालय के प्रधान जो अभी तक आँकड़ा उपलब्ध नहीं कराए हैं,को सूचित किया जाता है कि 48 घंटे के अंदर अपने अधीनस्थ कार्यालय के सभी कर्मियों का आँकड़ा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।अन्यथा चुनाव के सुसंगत धारा के अधीन कार्यालय के प्रधान पर कार्रवाई की जाएगी।