#MNN@24X7 दरभंगा, दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ( डीएमसीएच) का 22 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह एवं पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर दरभंगा डीएमसीएच में देश भर के कई जाने-माने चिकित्सक होंगे शामिल। इस विषय को लेकर आयोजन समिति की ओर से डीएमसीएच के लेक्चर थिएटर में बुधवार को प्रेस वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वहीं इस प्रेस वार्ता के अवसर पर कई जाने-माने डॉक्टर वहां मौजूद रहे। जहां उन्होंने प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए तमाम बातों की जानकारी दी।

दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन 22 फरवरी को सुबह वैज्ञानिक सत्र होंगे जिसमें कॉलेज के छात्र अपने अभिलेख प्रस्तुत करेंगे। साथ ही दोपहर 3:00 बजे से गोल्ड मेडल वितरित किए जाएंगे। वहीं आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन 95 वर्ष के डीएमसी एल्यूमिनी डॉक्टर एस के लाल करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंसेज के कुलपति डॉक्टर एसएन सिन्हा रहेंगे। आयोजन अध्यक्ष डॉक्टर के एन मिश्रा, सुपरिटेंडेंट डॉ अलका झा डॉ रमन कुमार वर्मा स्वागत करेंगे।