#MNN@24X7 दरभंगा, 22 फरवरी, मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार के कर-कमलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भवन निर्माण विभाग एवं बिहार राज्य भवन निर्माण निगम द्वारा क्रियान्वित 21 विभागों की 1555.30 करोड़ रुपये की 132 योजनाओं का उद्घाटन एवं 1321.13 करोड़ रुपये की 110 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दरभंगा जिले के राज्य योजना स्कीम मद के अन्तर्गत बिरौल अनुमण्डल कार्यालय भवन निर्माण का, राजकीय पॉलिटेकनिक, दरभंगा में 200 क्षमता वाले दो अदद बालक छात्रावास तथा 200 क्षमता वाले दो अदद बालिका छात्रावास के भवन निर्माण का, हनुमाननगर अंचल के सिनुआरा पंचायत में बाढ़ आश्रय स्थल के भवन निर्माण कार्य का, कुशेश्वरस्थान अंचल के भिण्डूआ पंचायत में बाढ़ आश्रय स्थल के भवन निर्माण कार्य का, कुशेश्वरस्थान अंचल के दक्षिणी पंचायत में बाढ़ आश्रय स्थल के भवन निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया।
इसके साथ ही दरभंगा जिले के बिरौल प्रखण्ड के सुपौल टोल घोघसर में 100 आसन वाले डॉ.भीमराव अम्बेडकर कल्याण छात्रावास का निर्माण कार्य का, डॉ.भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय प्रखण्ड-सह-अंचल बिरौल में विद्यालय भवन (720 आसन) का निर्माण कार्य का तथा पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय, बाढ़ पोखर, केवटी के चाहरदिवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
उक्त अवसर पर दरभंगा एन.आई.सी से दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, जिलाधिकारी दरभंगा, राजीव रौशन,जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा,कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग ब्रजेश कुमार उपस्थित थे।