*प्रधानाचार्य डा फुलो पासवान की अध्यक्षता में आयोजित होगा ‘डा अंबेडकर के सपनों का भारत’ विषयक सेमिनार*
*आगामी 6 अप्रैल को 60 दिवसीय सिलाई- कटाई महिला प्रशिक्षण शिविर का बाजितपुर में होगा उद्घाटन*
*डा अंबेडकर मॉडल स्कूल, बाजितपुर द्वारा 13 को होगा डॉ बीआर अंबेडकर सम्मान समारोह*
सीएम कॉलेज, दरभंगा, अंबेडकर युवा केन्द्र, दरभंगा, डा प्रभात दास फाउंडेशन, दरभंगा तथा डा अंबेडकर मॉडल स्कूल, बाजितपुर, दरभंगा की कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों की बैठक बाजितपुर- किलाघाट, दरभंगा में संपन्न हुई, जिसमें दलित, पिछड़े एवं अल्पसंख्यक बाहुल्य वाजिदपुर में आगामी संपादित होने वाले अनेकानेक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।
सीएम कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अंबेडकर युवा केन्द्र, बाजीतपुर के अध्यक्ष विजय कुमार पासवान, डा अंबेडकर मॉडल स्कूल, बाजितपुर की संचालिका डा प्रेम कुमारी, विद्यालय के निदेशक उमा शंकर पासवान, डा प्रभात दास फाउंडेशन, दरभंगा के सक्रिय कार्यकर्ता राजकुमार गणेशन, कोयलास्थान हाई स्कूल, दरभंगा की विज्ञान शिक्षिका डा अंजू कुमारी तथा सीएम कॉलेज के इग्नू- समन्वयक डा आर एन चौरसिया आदि ने भाग लिया।
बैठक में तय किया गया कि आगामी 6 अप्रैल को इग्नू अध्ययन केन्द्र, सीएम कॉलेज, दरभंगा तथा डा प्रभात दास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 60 दिवसीय सिलाई- कटाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बाजितपुर में किया जाएगा, जिसमें मोहल्ला की कोई भी महिला या लड़की निःशुल्क रूप से भाग ले सकती है।
वहीं दिनांक 13 अप्रैल को डा भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर डा अंबेडकर मॉडल स्कूल के तत्वावधान में जागरूकता हेतु प्रभात फेरी तथा डा बी आर अंबेडकर सम्मान समारोह का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया जाएगा, जबकि अपराह्ण काल में सीएम कॉलेज के सेमिनार हॉल में अंबेडकर युवा केन्द्र, बाजितपुर, दरभंगा तथा सीएम कॉलेज, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में “डा अंबेडकर के सपनों का भारत” विषयक सेमिनार का आयोजन प्रधानाचार्य डा फुलो पासवान की अध्यक्षता में किया जाएगा, जबकि सेमिनार के उद्घाटन हेतु मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस पी सिंह से आग्रह किया जाएगा। पूर्व प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में सिलाई- कटाई प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य डा फुलो पासवान करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में इग्नू , दरभंगा के क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह उपस्थित होंगे।
डा प्रेम कुमारी ने बताया कि डा अंबेडकर मॉडल स्कूल तथा डा प्रभात दास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 9 एवं 10 अप्रैल को छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग, रंगोली एवं क्विज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें सफल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल आदि से अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल को सम्मानित किया जाएगा।