#MNN@24X7 दरभंगा, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के पूर्व कुलपति डा रामबदन यादव के निधन पर गुरुवार को महाविद्यालय में शोक सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानाचार्य डॉ दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में वक्ताओं ने महाविद्यालय के दिवंगत सेवानिवृत्त शिक्षक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें नेक दिलवाला कर्तव्यनिष्ठ शिक्षाविद् बताया। शोक सभा में उपस्थित शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति एवं परिजनों की सहनशक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
मौके पर प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि उनके निधन से मिथिला के शैक्षणिक जगत खासकर रसायन शास्त्र विषय को अपूर्णीय क्षति हुई है। वे मूलतः शिक्षक थे और जीवन पर्यन्त अपने शिक्षक धर्म का निर्वाह करते रहे। सीएम साइंस काॅलेज और पीजी रसायन शास्त्र विभाग में उनके द्वारा दिए गये शैक्षणिक योगदानों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमेशा सराहनीय और अनुकरणीय बना रहेगा। अपने संबोधन में उन्होंने भारत के दिग्गज अधिवक्ता फली एस. नरीमन और आवाज की दुनिया के जादूगर अमीन सयानी के निधन पर भी गहरा दुःख जताया।
उन्होंने कहा कि अपने लंबे करियर में नरीमन जहां देश के कई ऐतिहासिक मामलों का हिस्सा बने। वहीं अमीन सयानी आकाशवाणी के एक मशहूर उद्घोषक थे। जिन्होंने अपनी आवाज के जादू से सिर्फ़ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे एशिया में ख्याति अर्जित की।
शोक सभा में डा सतीश चन्द्र झा, डा उमेश कुमार दास, डा सत्येन्द्र कुमार झा, डा विश्व दीपक त्रिपाठी, डा रश्मि रेखा, डा निधि झा, डा स्वर्णा श्रेया, डा फहीमुल हसन, शिव शंकर झा, प्रवीण कुमार झा, रोहित कुमार झा, चेतकर झा, आदित्य नाथ झा, जयकांत कामती, चंद्रकांत चौधरी, रमाशंकर भंडारी, रतन मिश्रा, दिलीप मंडल, मिसरी साह, विकास कुमार आदि उपस्थित हुए।