#MNN@24X7 उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक अनोखी घड़ी लगने वाली है। जंतर-मंतर पर 85 फीट ऊंचे टावर में हिंदू काल गणना और ग्रीनविच पद्धति से समय बताने दुनिया की पहली वैदिक घड़ी लगाई जाएगी। इतना ही नहीं घड़ी के ऐप से अलग-अलग लोकेशन के सूर्योदय का समय, मुहूर्त काल, विक्रम संवत कैलेंडर, राहु काल, शुभ मुहूर्त, पंचांग सहित समय गणना का भी पता लगाया जा सकेगा। यह घड़ी 30 मुहूर्त भी बताएगी।
घड़ी का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मार्च को करेंगे। घड़ी को लगाने का उद्देश्य भारतीय समय गणना से लोगों को परिचित कराना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उज्जैन की काल गणना को फिर से स्थापित करना है। उज्जैन में वैदिक घड़ी स्थापित करने के बाद देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी इसे लगाने की योजना बनाई जाएगी।
सौजन्य से