#MNN@24X7 दरभंगा, आज दिनांक 26 फरवरी 2024 को MSU के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने पत्र लिखकर केंद्रीय रक्षा मंत्री से मिथिला राज्य के सम्बंध में ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है।

वहीं जिप सदस्य धीरज कुमार झा एवं वीरेंद्र कुमार ने कहा कि : मिथिला स्टूडेंट यूनियन पिछले 8 वर्षों से मिथिला के सर्वांगीण विकास हेतु छात्रों – नौजवानों को एकजुट करते हुए विभिन्न सामाजिक आंदोलन का नेतृत्व कर अपने मांगों के लिए संकल्पित है। लगभग 10 करोड़ की आबादी मैथिली बोलने वाली बहूल भाषी यह क्षेत्र अपने बुनियादी मांगो से वंचित है।

शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के क्षेत्र में पूरे देश भर के सबसे पिछड़े इलाकों से आने वाला यह क्षेत्र अपनी अस्मिता के लिए आजादी के दशकों- दशक बीत जाने के बाद भी संघर्षरत है। निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि इसका अंतिम स्वरूप मिथिला राज्य के निर्माण से ही संभव है एवं इस हेतु पटना से लेकर दिल्ली तक हमारा चरणबद्ध आंदोलन चलता आ रहा है।

उक्त मांग पर वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को संगठन के एक शिष्टमंडल को ज्ञापन सौंपने की अनुमति हेतु निवेदन किया हैं। यदि हमें ज्ञापन सौंपने की अनुमति नहीं मिलती है तो हमलोग लोकतांत्रिक तरीके से सभास्थल पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन व्यक्त करेंगे।