सीनेट की बाबत रंगरोगन व सफाई का निर्देश
#MNN@24X7 दरभंगा, संस्कृत विश्वविद्यालय में माननीय कुलाधिपति की अध्यक्षता में 12 मार्च को प्रस्तावित सीनेट की बैठक की बाबत शनिवार को कुलपति प्रो0 एलएन0 पांडेय ने काफी देर तक मुख्यालय परिसर का मुआयना किया और स्थिति से रूबरू हुए। साथ चल रहे पदाधिकारियों को उन्होंने तैयारी के लिए कई दिशा निर्देश भी दिया।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि कुलपति खुद साहित्य विभाग, स्नातकोत्तर विभाग, परीक्षा भवन, बाघमोड़ गेट , पुराना कुलपति सचिवालय समेत शिक्षा शास्त्र विभाग गए और वहां की स्थिति का आकलन किया। इसी क्रम में उन्होंने परिसर समेत सभी विभागों की साफ सफाई व रंग रोगन कराने का निर्देश दिया। कहा कि समय काफी कम है।इसलिए कार्यों में तेजी लाना होगा। वहीं, साथ चल रहे भूसंपदा पदाधिकारी डॉ उमेश झा ने ससमय काम पूरा करने का भरोसा दिलाया। मौके पर कुलसचिव डॉ दीनानाथ साह, डॉ घनश्याम मिश्र, श्रीधर शर्मा उपस्थित रहे।