राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा लाभुकों को दिया गया प्रथम क़िस्त की राशि का चेक।
जिला स्तर पर प्रभारी डी.एम ने 05 लाभार्थियों को प्रदान किया प्रथम किस्त के राशि का सांकेतिक चेक।
#MNN@24X7 दरभंगा, मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पटना में उद्योग विभाग द्वारा संचालित बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभार्थियों को प्रथम किस्त का चेक वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बिहार लघु उद्यमी योजना के अन्तर्गत आवेदन प्राप्त होने के बाद कम्प्यूटरीकृत रेंडमाइजेशन के माध्यम से कुल 40,102
लाभुकों का चयन किया गया।
उल्लेखनीय है कि उपर्युक्त योजना के माध्यम से चयनित लाभुकों को 03 किस्तों में 02 लाख की राशि दी जानी है।
राज्य स्तर पर आयोजित चेक वितरण समारोह कार्यक्रम में
मुख्यमंत्री द्वारा लाभुकों को प्रथम क़िस्त की राशि (50 हजार रुपये) चेक के माध्यम से दिया गया, जिससे वे टूलकिट खरीदेंगे, इसके पश्चात उन्हें अतिरिक्त राशि दी जाएगी।
दरभंगा जिला में बिहार लघु उद्यमी योजना के अन्तर्गत कुल – 1,522 लाभार्थियों का चयन किया गया है, जिसमें पिछड़ा वर्ग से 265, अति पिछड़ा वर्ग से 542, सामान्य वर्ग से 337, अनुसूचित जाति से 377 एवं अनुसूचित जनजाति से 01 लाभार्थी शामिल है।
दरभंगा से प्रभारी जिलाधिकारी अनिल कुमार द्वारा 05 लाभुकों को सांकेतिक चेक प्रदान किया गया।
उप निदेशक, जन-सम्पर्क,
दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा।