टॉप 3 प्रतिभागी को मिलेगा क्रमशः टैब, साईकिल,मोबाइल
#MNN@24X7 दरभंगा, आज दिनांक 09.03.2024 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा इकाई के द्वारा वृहत स्तर पर आयोजित होने वाले स्वामी विवेकानन्द क्विज प्रतियोगिता को लेकर प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमे कल मारवाड़ी महाविद्यालय में आयोजित होने वाले क्विज प्रतियोगिता के आयोजन एवं परीक्षा पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक किया गया। तत्पश्चात प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा परीक्षा स्थल पर तैयारियों को लेकर स्थल निरीक्षण भी किया गागा।
ज्ञात हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा द्वारा जिला स्तरीय स्वामी विवेकानंद क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमे टॉप 3 प्रतिभागी को क्रमशः टैब, साईकिल,मोबाइल दिया जाएगा एवं टॉप 50 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक व जिला संयोजक वागीश झा ने कहा की सामान्य ज्ञान, विज्ञान, समसामयिक आदि विषयों को लेकर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिओम झा ने बताया की परीक्षा के केंद्र एवं संबंधित अन्य जानकारी हेतु छात्र/छात्राएं हेल्पलाइन नंबर 7762975460, 7079043537, 7808161254, 9504061516 पर सम्पर्क कर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूजा कश्यप, प्रांत सह मंत्री उत्सव पराशर, प्रांत कला मंच संयोजिका रौशनी कुमारी, विभाग संयोजक राहुल सिंह, , शाश्वत, ज्योत्सना, युवराज, सत्यम, सोनम , मृत्यंजय, आकाश, प्रियांशु, मनोहर, सुमेधा, शशिभूषण यादव, रितिक चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।