#MNN@24X7 दरभंगा, दरभंगा। महागठबंधन के आवाहन पर आज एकमी चौक पर भाजपा हटाओ दरभंगा एम्स बनाओ धरना का आयोजन किया गया।
धरना की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष उदय यादव, भाकपा(माले)बहादुरपुर प्रखंड सचिव विनोद सिंह, सीपीएम प्रखंड सचिव राम सागर पासवान, सीपीआई प्रखंड सचिव विश्वनाथ मिश्रा ने किया।
वही एकमी चौक से लहेरियासराय पोलो मैदान तक एक विशाल मार्च निकाला गया।
इस अवसर पर राजद जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव ने कहा की भाजपा की सरकार दरभंगा सहित मिथिला के लोगो को ठगने का काम कर रहे है। 17 महीना के महागठंधन की सरकार ने नीतीश कुमार पर दवाब बनाकर शोभन में जमीन अधिग्रहण का काम करवाया। जमीन अधिग्रहण करने के बाद नीतीश कुमार पुन पलटी मारकर भाजपा के गोद में जाकर बैठ गये है। और आज तक एम्स के जमीन का शिलान्यास नही हुआ। देश के सर्वोच्च पद पर बैठकर भारत के प्रधानमंत्री ने दरभंगा में एम्स बन गया है जैसा झूठ बोल कर दरभंगा वासियों को ठगने का काम किया हैं।
वही वाम दल और राजद के डॉ कुमार गौरव, बैद्यनाथ यादव, श्याम भारती, नारायण जी झा ने कहा की आज लोकसभा चुनाव का शंखनाद होने वाला है। लेकिन आज तक शिलान्यास नही हुआ। अब समय आ गया की भाजपा और जदयू के झूठे वादा का पोल गांव गांव में खोलना होगा और एम्स बनाने की आंदोलन को और तेज करना होगा।
आगे वक्ताओं ने कहा की पिछले वार मिथिलांचल में भाजपा सांसद के निक्कमेपन के कारण मिथिलांचल से केंद्रीय वि वि को छीन लिया गया था। लेकिन इस बार एम्स बनाने की लड़ाई को आड़ पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। जब तक एम्स का शिलान्यास होगा नही तक दरभंगा की जनता चुप नही बैठेगी।
वही राजद के प्रदेश महासचिव उमेश राय ने कहा की एम्स आंदोलन को गांव – गांव में ले जाकर भाजपा के खिलाफ माहौल बनाना होगा। और आने वाले चुनाव में इंडिया गठबंधन को जीतानें का संकल्प लेना होगा।
राजद से अमरेश कुमार अमर, निलंबर यादव, राजा पासवान, स्वाति देव, कुमार गौरव, दिनेश यादव, शिव प्रसाद यादव, गीता देवी, विसनाथ यादव, प्रफुल यादव, रईस अहमद सिद्दकी, विनोद साह, राम देव पासवान, चौधरी यादव, भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, हरी पासवान, शिवन यादव, धर्मेश यादव, केशरी यादव, मयंक कुमार यादव, मोहम्मद जमालुद्दीन, सुरेंद्र पासवान, प्रिंस राज, सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत, गोपाल ठाकुर, राम प्रीत राम, मिथिलेश महतो, गणेश महतो, दानों देवी, गंगा दास, मिथिलेश महतो, सीपीआई सहायक जिला सचिव राम नरेश राय, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, शिव कुमार सिंह, दीपक मिश्रा, विद्या देवी, चंद्र किशोर झा, हरेश कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।।