भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर राजगुरु- सुखदेव को याद किया।
#MNN@24X7 समस्तीपुर, 23 मार्च, भोला टाकीज, मुक्तापुर, दलसिंहसराय, अटेरन चौक रेल गुमटी पर आरओबी निर्माण शुरू करने, रेल कारखाना में पीओएच निर्माण शुरू करने, माधुरी चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार करने, टुनटुनिया फूट औभरब्रीज का मरम्मत करने आदि मांगों को लेकर मार्च महीने में तयशुदा धारावाहिक आंदोलन को चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो जाने के कारण स्थगित करने का निर्णय शहर के मगरदही में शनिवार को एक संक्षिप्त बैठक के माध्यम से लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। विचार व्यक्त शत्रुघ्न राय पंजी, डोमन राय, रघुनाथ राय, रामसागर पासवान, राम विनोद पासवान, विश्वनाथ गुप्ता, विश्वनाथ सिंह हजारी, उमेश शर्मा, रामस्वार्थ पंडीत, विनोद पासवान, कृष्ण कुमार राय आदि ने किया।
उक्त मांगों को लेकर चुनाव आचार संहिता को देखते हुए सर्वसम्मति से भगत सिंह शहादत दिवस से तयशुदा धारावाहिक आंदोलन स्थगित करने एवं मांगों पर कारवाई नहीं होने पर चुनाव बाद पुनः धारावाहिक आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया।
तत्पश्चात सर्वदलीय कार्यकर्ताओं ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर शहर के मगरदही घाट स्थित भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर राजगुरु एवं सुखदेव को भी याद करते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।