-परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-24 में उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को मिला सम्मान।
#MNN@24X7 मधुबनी, परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 ( जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक ) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के चिकित्सक, एएनएम, आशा तथा अन्य कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। दरभंगा प्रमंडल स्तरीय परिवार कल्याण कार्यक्रम में लक्ष्य प्राप्ति एवं प्रजनन दर घटाने तथा परिवार नियोजन ऑपरेशन एवं पुरुष नसबंदी में बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों,एएनएम जीएनएम, उत्प्रेरक,आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पुरस्कृत किया गया।
क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में अच्छा काम करने वाले डाक्टरों, नर्सों तथा आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम आपकी मदद और सहयोग से सफल हो रहा है।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर, एएनएम, आशा को किया गया सम्मानित :
नजमुल होदा ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर एएनएम, आशा तथा अन्य कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता में साधनों के उपयोग को बढ़ाने की जरूरत होती है। इसे ध्यान में रखते हुए ही पुरस्कार निर्धारित किये गए थे। पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी, प्रसव उपरांत महिला नसबंदी एवं कॉपर – टी के उपयोग बढ़ाने में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया है। इसके अलावा परिवार नियोजन के साधन अंतरा व पीपीआईयूसीडी के इस्तेमाल के लिए लोगों को प्रेरित करने वाली आशाओं को भी सम्मानित किया गया।
इन्हें किया गया सम्मानित:
मधुबनी जिले के राजनगर सीएचसी के चिकित्सक डॉ निरंजन कुमार जायसवाल को (पीपीएस – 96), डॉ विजय मोहन केसरी सीएचसी खुटौना को (आईयूसीडी- 809 ), एएनएम आशा कुमारी ( मधेपुर) को (757) बंध्याकरण सेवा, एएनएम सुशीला लाकड़ा (सीएचसी राजनगर ) को एमपीए अंतरा (517), एवं रहिका प्रखंड के आशा राधा देवी को (इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स-1015) एवं , पीएचसी पंडोल के चंदन देवी को सम्मानित किया गया.
परिवार नियोजन कार्यक्रम में आशा-एएनएम भूमिका महत्वपूर्ण-
सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश कुमार भीमसारिया ने कहा काम करने वालों को सम्मानित करने से एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। ऐसी प्रतिस्पर्धा से स्वास्थ्य के क्षेत्र में समुदाय को फायदा मिलेगा। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना करते हुए कहा बेहतर काम और मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार ही इस मिशन को सफल बना रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में अभी भी परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता की कमी है। इसके लिए गांव-टोलों में काम करने वाली आशा कार्यकर्ता तथा एएनएम-आशा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।