#MNN@24X7 दरभंगा, 03 अप्रैल, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में सभी वरीय पदाधिकारी,सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी,नोडल पदाधिकारी,सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गयी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बारी-बारी से सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा की तैयारी के संबंध में बारी-बारी से जानकारी लिया।
उन्होंने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा जिनमें पानी,बिजली,शौचालय, रैम्प,शेड ट्राई साइकिल साफ सफाई शौचालय की व्यवस्था शामिल है,जिस मतदान केंद्र पर बाकी है को यथाशीघ्र दुरुस्त करवा लेने के निर्देश दिए।
सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी प्रकार के आधारभूत सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने मतदाता सूची के अनुसार मतदान केंद्रों की दूरी रखने एवं तदनुसार मतदान केंद्रों का नाम अंकित करवा लेने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बिजली है इसे वहां लगे स्विच को दबा कर देख लेना है कि पंखा चल रहा है या नहीं, बल्ब जल रहा है या नहीं,साथ ही चार्जिंग के लिए बोर्ड में पर्याप्त संख्या में थ्री-पिन सॉकेट लगा है कि नहीं,मोबाइल चार्जिंग,बैटरी चार्जिंग एवं वेबकास्टिंग के लिए पर्याप्त संख्या में थ्री-पिन सॉकेट एवं पावर प्लॉक की आवश्यकता पड़ती है,हर जगह उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मतदान कर्मियों को भी किसी प्रकार के असुविधा नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन सभी आवश्यक कदम उठा रहा है ।उनके आराम से रहने खाने पीने की सुविधा आदि की सुव्यवस्थित किया जा रहा है।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ मतदान केन्द्रों पर चापाकल कार्यरत नहीं है।
जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दो दिनों के अंदर चापाकल को दुरुस्त करवा लेने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि निरीक्षण दल के द्वारा प्रतिदिन सभी मतदान केन्द्रों को प्राथमिकता के आधार पर जांच करवा लें।
उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया की सभी मतदान केन्द्रों पर शौचालय में बाल्टी,मग आदि की सुविधा रखना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि कोई भी मतदान कर्मी किसी के यहाँ भोजन नहीं करेंगे।
संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से रसोईया,व्हीलचेयर संचालन करने वाले तथा विद्यालय की चाभी रखने वाले व्यक्ति की सूची,पूरा नाम पता एवं मोबाइल नंबर के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ हेल्प डेस्क में जानकारी देने वाले को चिन्हित कर लेने के निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।
उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदाता की बैठने की व्यवस्था किया जाए,जहाँ अतिरिक्त कमरा है वहां प्रतीक्षालय बनाया जाए।
बैठक में नगर आयुक्त कुमार गौरव,उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार,अपर समाहर्त्ता (लो.शि.नि.) अनिल कुमार,अपर समाहर्त्ता (राजस्व) नीरज कुमार दास,अपर समाहर्त्ता (विधि-व्यवस्था) राकेश रंजन,अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच कुमार प्रशांत,उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद,अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर शंभू नाथ झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, एवं अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।