#MNN@24X7 दरभंगा, कृषि विज्ञान केंद्र, जाले, दरभंगा के जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत गांव सनहपुर में आज गेहूं फसल की एचडी 2967 प्रजाति की फसल कटाई सह दक्षता का कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

यह कार्यक्रम सनहपुर के प्रगतिशील किसान श्री हीरा भगत जी के खेत में जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत शून्य जुताई के माध्यम से लगाई हुई फसल गेहूं की कटाई करके संपन्न किया गया जिसमें दरभंगा जिले की आत्मा की उप परियोजना निदेशक अंबा कुमारी की उपस्थिति में हुई तथा अन्य पदाधिकारीगड़ जैसे जाले प्रखंड के एटीएम एवं बीटीएम भी मौजूद रहे।

कृषि विज्ञान केंद्र, जाले, दरभंगा के प्रक्षेत्र प्रबंधक डॉक्टर चंदन कुमार एवं विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यान डॉ प्रदीप कुमार विश्वकर्मा के द्वारा वैज्ञानिक विधि से 50 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में कटाई करके संपन्न कराया गया। परिणाम स्वरूप यह ज्ञात हुआ की शून्य जुताई वाले खेत की प्रति इकाई उपज में बढ़ोतरी पाई गई इसमें उपस्थित सभी किसानों को शून्य जुताई विधि से खेती करने के लिए प्रेरित भी किया गया।