#MNN@24X7 दरभंगा, 07 अप्रैल, लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के लिए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में प्रस्तावित डिस्पैस सेन्टर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण कर जायजा लिया।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर 02 विधानसभा क्षेत्रों यथा – 83- दरभंगा सदर एवं 85-बहादुरपुर के लिए उपर्युक्त स्थल पर डिस्पैस सेन्टर बनाया जाना है।
उक्त परिपेक्ष्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ उपर्युक्त स्थल का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर नगर आयुक्त कुमार गौरव, नगर पुलिस अधीक्षक श्री शुभम आर्य, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती काम्या मिश्रा, अपर समाहर्त्ता(लोक शिकायत) अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता (विधि-व्यवस्था) राकेश रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर विकास कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।