#MNN@24X7 दरभंगा,आज दिनांक 7 अप्रैल को मैथिली साहित्यकार केदारनाथ चौधरी के निधन पर शोक सभा मिथिला लेखक मंच दरभंगा के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय मैथिली साहित्य परिषद दिग्घी दरभंगा के सभागार में हुआ।
इस अवसर पर प्रोफेसर उदय शंकर मिश्र ने कहा कि केदारनाथ चौधरी “अवारा नहितन” रचना प्रकाशित हुई। जिसमें मैथिली की पहली फिल्म “ममता गावय गीत” की पटकथा लेखन हुआ। अन्य पुस्तक “अयना””चमेली रानी” आदि पुस्तक समेत सात पुस्तकों की रचना किया है। मैथिली साहित्य में केदारनाथ चौधरी का अन्यतम स्थान है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश झा ने किया एवं संचालन चन्द्रेश ने किया।
इस अवसर पर डा विद्यानाथ झा, डा योगानंद झा, बैद्यनाथ विमल, बिजय शंकर झा, डा उषा चौधरी, राधेश्याम पोद्दार, नीतू झा, डा प्रतिभा स्मृति, बिजय कुमार मिश्र, डा रविन्द्र कुमार चौधरी, राजकिशोर झा, नीतू कूमारी।
इस अवसर पर “साहित्य एवं साहित्येतर मे अन्तर” विषय पर गहन मंथन और चिंतन भी हुआ। साथ ही अन्त में भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें कवि एवं कवियत्री ने काव्य का पाठ किया।