#MNN@24X7 दरभंगा, भारत निर्वाचन आयोग के दरभंगा जिला आईकॉन मणिकांत झा के नेतृत्व में मंगलवार को मतदाता जागरूकता सह शृंखलाबद्ध मैथिली हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मैथिली साहित्य परिषद के सभागार में आयोजित कवि सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य डॉ विद्यानाथ झा ने की।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करते हुए विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने चैती नवरात्र के दौरान लोकतंत्र के महापर्व के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की जमकर तारीफ की। अपने संबोधन में उन्होंने स्वस्थ लोकतंत्र में मताधिकार के प्रयोग के सबल पक्ष की विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में उपस्थित कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाने के साथ ही मताधिकार का प्रयोग करते हुए शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
प्रवीण कुमार झा के संचालन में आयोजित कवि सम्मेलन में दरभंगा सदर की सीडीपीओ निभा कुमारी, शंभू नाथ मिश्र, डॉ अमरकांत कुमर, भारती रंजन कुमारी एवं मणिकांत झा ने एक से बढ़कर एक रचनाओं का सस्वर पाठ किया।
मणिकांत झा ने बताया कि यह कार्यक्रम आगामी 15 अप्रैल तक प्रतिदिन किसी न किसी जगह पर आयोजित किया जाएगा। कल यह कार्यक्रम ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नात्कोत्तर रसायन विभाग मे दिन के एक बजे से आयोजित होगा।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डब्ल्यूआईटी के निदेशक डॉ प्रेम मोहन मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्रकाश कुमार चौधरी, संतोष कुमार झा, सुभाष कुमार झा, सुमन कुमार, मणिभूषण झा आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।