#MNN@24X7 दरभंगा, 10 अप्रैल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर दरभंगा जिला अंतर्गत मतदान शतप्रतिशत बढ़ाने को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में कई कार्यक्रम किया जा रहा है।
ऐसे मतदान केंद्र जहां पूर्व में मतदान का प्रतिशत औसत से कम रहा है,उसे चिन्हित कर वहां मतदाता जागरूकता हेतु नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
स्वीप कोषांग के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु शॉर्ट वीडियो, बैनर,पोस्टर,मोबाइल संदेश एवं समाचार पत्रों के माध्यम से प्रिंट मीडिया में मतदाता जागरूकता से संबंधित विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।
जिला स्तर पर जीविका तथा आँगनवाड़ी के माध्यम से स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय सेवा योजना,नेहरू युवा केंद्र संगठन संस्थान के माध्यम से फर्स्ट टाइम वोटर्स के लिए मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं।