#MNN@24X दरभंगा, 12 अप्रैल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 से संबंधित कार्यों की समीक्षा हेतु जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन संरचना प्रमण्डल/लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल (ग्रामीण एवं शहरी) के साथ गूगल मीट के माध्यम से बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधा के तहत सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी है, ।इसके लिए उन्होंने कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, दरभंगा को दिया कि वे अपने स्तर पर सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल के स्तर की जाँच करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि 15 अप्रैल 2024 तक सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल की आपूर्ति शुरू हो जाए।
उन्होंने कहा कि ऐसे सभी मतदान केन्द्र, जो गैर शैक्षणिक भवनों में अवस्थित है एवं वहाँ शौचालय तथा पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध है अथवा नहीं है, पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी के माध्यम से पन्द्रहवीं वित्त आयोग/षष्ठ्म वित्त की राशि से शौचालय की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि मतदान दलों के डिस्पैच हेतु चिन्ह्ति सभी स्थलों का निरीक्षण कर उक्त स्थलों पर पेयजल एवं शौचालय की सुविधा सुनिश्चित करेंगे। साथ ही ऐसे डिस्पैच सेन्टर, जहाँ समरसेबल उपलब्ध नहीं है, पर समरसेबल गाड़कर उन स्थलों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि अधिकांश मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार के आधारभूत सुविधा उपलब्ध है ,लेकिन जिन मतदान केदो पर अभी बुनियादी सुविधा नहीं हुआ है उसे 15 अप्रैल तक हर हाल में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिले के मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। मतदाताओं को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन हर संभव कदम उठा जा रहा है।
सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को Pollingboothdarbhanga.in पोर्टल का उपयोग कर स्वंय एवं पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी के माध्यम से मतदान केन्द्र के लोकेशन के सत्यापन एवं मतदान केन्द्र पर उपलब्ध कार्यरत बुनियादी सुविधा से संबंधित फोटोग्राफ अपलोड करने का निर्देश दिया गया।
जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एवं अपर समाहर्त्ता (विधि-व्यवस्था) को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से Pollingboothdarbhanga.in पोर्टल का उपयोग कर मतदान केन्द्र लोकेशन के सत्यापन के संबंध में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया गया।