दरभंगा। दिनांक 06 अप्रैल 2022 को स्थानीय अयोध्या प्रसाद सिंह स्मारक महाविद्यालय बरौनी में स्नातकोत्तर प्रवेशोत्सव का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया।
इससे पूर्व पीजी की पढ़ाई बेगूसराय के केवल जीडी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई चल रही थी। ए पी एस एम कॉलेज बरौनी में पीजी की पढ़ाई आरंभ होने से स्थानीय छात्र छात्राओं को लाभ होगा।
कार्यक्रम के आरंभ में इतिहास विभाग के अध्यापक मोहन कुमार ने कला एवं गैर प्रगोगिक विषयों में पीजी कोर्स से जुड़ी तकनीकी जानकारी छात्र छात्राओं से साझा की। तत्पश्चात रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिंद्र शर्मा ने विज्ञान विषयो के छात्र छात्राओं को कोर्स से संबंधित तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया। महाविद्यालय के विभिन्न विभाग के प्राध्यापकों द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित किया गया। अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष एवं महाविद्यालय एन. सी.सी. प्रभारी प्रो. मनोज कुमार ने शत प्रतिशत उपस्थिति पर जोड़ डाला। हिंदी विभागाध्यक्ष और महाविद्यालय के वर्सर डॉ. सुशील कुमार ने छात्रों को उपलब्ध करायी जा रही सूचनाओं से अवगत कराने के साथ साथ महाविद्यालय के नियमों से नए छात्र छात्राओं को अवगत कराया।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रथम नामांकन सूची के आधार पर कुल 11 विषयों में नामांकन लिया गया है। वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, रसायनशास्त्र, गणित तथा भौतिकी विषयों में 72 सीटें जबकि सामाजिक विज्ञान के अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, मनोविज्ञान तथा मानविकी के हिंदी एवं अंग्रेजी विषयों में 120 सीटें विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित की गईं हैं। प्रधानाचार्य ने पुस्तकालय व भवनों के उन्नयन से संबंधित योजनाओं की जानकारी साझा करने के साथ साथ महाविद्यालय में कार्यरत शैक्षणिक सह शिक्षणेत्तर कर्मियों का परिचय छात्र समूह से करवाया। कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ. नन्दकिशोर पंडित, प्राध्यापक हिंदी विभाग की अहम भूमिका रही। धन्यवाद ज्ञापन राजनीति विज्ञान की डॉ. अर्चना कुमारी ने किया।
पीजी की सभी कक्षाएं 7 अप्रैल से आरंभ हो रही है। इसके लिए महाविद्यालय शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों की एक बैठक भी प्रधानाचार्य महोदय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मी मौजूद रहे।