#MNN24X7 दरभंगा, लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी 4 मई को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की सभा दरभंगा में होने जा रही है। इसको लेकर राज मैदान स्थित सभास्थल पर तैयारियां तेज हो गई हैं। दरभंगा के कोने कोने से हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा की तैयारियां भी की जा रही है। साथ ही साथ यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं।

इन्ही तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार की देर शाम सांसद सह एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही तैयारियों को लेकर एनडीए नेताओं के साथ बैठक भी की। बैठक में आने वाले वाहनों को ठहराने एवं लोगों के आने जाने की पूरी व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गयी। गर्मी और धूप के कारण किसी को कोई परेशानी न हो, इसको लेकर भी सभी को निर्देश दिए गए हैं। सभा के दौरान सुरक्षा और आगंतुकों की सुविधा पर विशेष ध्यान रझने की बात कही गयी।

प्रधानमंत्री की सभा मे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों की भागीदारी हो, इसको लेकर सभी एनडीए नेताओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी।

इस दौरान सभा स्थल पर सासंद गोपालजी ठाकुर के साथ नगर विधायक संजय सरावगी, केवटी विधायक मुरारी मोहन झा, मंत्री हरि साहनी, राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, मीना झा, उदय शंकर चैधरी आदि सहित कई एनडीए नेता मौजूद थे।